Saturday, 26 January 2013

वैज्ञानिकों ने खोजा एड्स का इलाज


Scientists discovered cure AIDS
वैज्ञानिकों ने खोजा एड्स का इलाज
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने दुनिया की सबसे घातक बीमारियों में से एक एड्स का प्रभावी इलाज खोजने का दावा किया है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि एचआइवी वायरस के एक प्रोटीन में परिवर्तन करके इसके विकास को नियंत्रित किया जा सकता है। शोधकर्ता डेविड हैरिक के मुताबिक वायरस के प्रोटीन में बदलाव करके इसके घातक संक्रमण से बचा जा सकेगा। हैरिक ने बताया कि यह लोहे को लोहा काटने वाली धारणा पर आधारित है। हालांकि उन्होंने कहा कि यह परिवर्तित प्रोटीन एचआइवी का कारगर इलाज नहीं है लेकिन प्रयोगशाला परीक्षण के दौरान पाया गया कि यह मानव कोशिकाओं को एड्स से सुरक्षित रखता है। हैरिक के मुताबिक इस चिकित्सा को एड्स के संभावित इलाज के तौर पर देखा जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया में करीब 30 हजार लोग एचआइवी संक्रमित हैं। यदि क्लिनिकल परीक्षण सफल रहा तो बहुत सी दवाओं की जगह केवल एक प्रोटीन से एड्स का इलाज किया जा सकेगा। पशुओं पर इसका परीक्षण इसी साल शुरू होने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment