Saturday, 29 July 2017

राष्ट्रिय कृमि दिवस प्रशिक्षण 2017

कृमि से छुटकारा, सेहतमंद भविष्य हमारा
10 अगस्त 2017 को पुरे भारत देश में एक साथ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाना है।




प्रशिक्षण को ध्यान में रखते हुए ये वीडियो मै शिक्षको, स्वास्थ्य कर्मचारी, और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के लिए अपलोड कर रहा हूँ।
मेरा एक छोटा सा प्रयास है अच्छा लगे तो अपनी प्रतिक्रिया अवश्य देवे।।




Monday, 17 July 2017

शिशु का टीकाकरण - सम्पूर्ण विवरण

टीकाकरण किस तरह कार्य करता है?

हमारे शरीर में संक्रमणों से बचने के लिए प्राकृतिक सुरक्षा होती है। इसे प्रतिरक्षण क्षमता (इम्युनिटी) कहा जाता है। जब हमें कोई संक्रमण होता है, तो इससे लड़ने के लिए हमारा शरीर रसायनों का उत्पादन करता है, जिन्हें एंटीबॉडीज कहा जाता है।

संक्रमण के ठीक होने के बाद भी ये एंटीबॉडीज हमारे शरीर में ही रहते हैं। ये हमें संक्रमण पैदा करने वाले उस जीव के प्रति प्रतिरक्षित बना देते हैं। यह प्रतिरक्षण क्षमता थोड़े समय के लिए या फिर जिंदगी भर भी हमारे साथ बनी रह सकती है।

टीकाकरण के जरिये हमारे शरीर का सामना संक्रमण से कराया जाता है, ताकि शरीर उसके प्रति प्रतिरक्षण क्षमता विकसित कर सके। कुछ टीके मौखिक रूप से दिए जाते हैं, वहीं कुछ अन्य इंजेक्शन के जरिये दिए जाते हैं।

टीके का फायदा यह है कि संक्रमण के प्रति प्रतिरक्षित होने के लिए हमें पूरी तरह बीमार होने की जरुरत नहीं है। हल्का संक्रमण होने से भी टीकाकरण के जरिये हम उसके खिलाफ प्रतिरक्षित हो सकते हैं। इसी वजह से हम उस बीमार के होने से पहले ही उसके प्रति सुरक्षित हो जाते हैं।


शिशु का टीकाकरण करवाना इतना महत्पवपूर्ण क्यों है?

बचपन में टीकाकरण करवाने से शिशु अपनी जिंदगी की शुरुआत से ही संभवतया गंभीर बीमारियों से प्रतिरक्षित हो जाता है। 

अगर, आपके शिशु को किसी बीमारी के खिलाफ टीका लगा हुआ है, तो उसे दोबारा वह बीमारी होने की संभावना काफी हद तक कम होती है। यह इसलिए क्योंकि आपके बच्चे ने उस बीमारी के खिलाफ एंटीबॉडीज का उत्पादन पहले ही कर लिया है।

सभी समुदायों का सार्वजनिक टीकाकरण होने से माहमारी फैलने की संभावना काफी कम हो जाती है। इस तरह के कार्यक्रमों के जरिये ही बड़ी माता/चेचक (स्मॉलपॉक्स) और पोलियो जैसे रोग पूरी तरह समाप्त हो पाए हैं।

जन्म के शुरुआती कुछ सालों में बच्चे को इतने सारे टीके लगवाने क्यों जरुरी हैं?
जन्म के बाद शुरुआती सालों में शिशु की प्रतिरक्षण प्रणाली विकसित हो रही होती है। पहले कुछ महीनों तक तो शिशु संक्रमणों से सुरक्षित रहता है। क्योंकि जब वो आपके गर्भ में पलता है और आप उसे स्तनदूध पिलाती हैं, तो उसे आपके द्वारा एंटीबॉडीज मिलती हैं। लेकिन बाद में ये एंटीबॉडीज खत्म होने लगते हैं, और शिशु को स्वयं अपनी एंटीबॉडीज उत्पन्न करने की जरुरत होती है। टीके शिशु के शरीर को ये एंटीबॉडीज विकसित करने के लिए प्रेरित करते हैं।

टीकाकरण के अलग-अलग प्रकार कौन से हैं?

टीकाकरण निम्नांकित तीन प्रकार का होता है:
  • प्राथमिक टीकाकरण: इसमें एक से लेकर पांच खुराकें शामिल हो सकती हैं। ये खुराकें शिशु के जन्म के समय शुरु होती हैं और उसकी जिंदगी के शुरुआती कुछ सालों तक जारी रहती हैं। ये शिशु के शरीर में किसी विशेष बीमारी के खिलाफ प्रतिरक्षण क्षमता विकसित करती हैं। इन टीकों की सभी खुराकें लेना आवश्यक है।

  • बूस्टर टीकाकरण: बूस्टर खुराकें प्राथमिक टीकाकरण के प्रभाव को बढ़ाने के लिए दी जाती हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, एंटीबॉडीज का स्तर कम होने लगता है। परिणामस्वरूप शरीर में बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। बूस्टर खुराक शरीर में एंटीबॉडीज का जरुरी स्तर बनाए रखती है।

  • सार्वजनिक टीकाकरण: किसी विशेष बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए इस तरह का टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाता है। सार्वजनिक टीकाकरण कार्यक्रम अधिकांशत: सरकार द्वारा देश की जनता के स्वास्थ्य कल्याण के लिए चलाए जाते हैं। बड़ी माता/चेचक और हाल ही में पोलियो भी इस तरह के कार्यक्रमों के जरिये ही समाप्त हो पाएं हैं।

क्या टीकाकरण सुरक्षित है?

विशेषज्ञों का मानना है कि टीकाकरण आपकर शिशु के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। इस्तेमाल की मंजूरी देने से पहले टीकों की अच्छी तरह से जांच की जाती है। इन पर निंरतर निगरानी रखी जाती है, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि बीमारियों से शिशु की रक्षा करने के लिए ये पूरी तरह प्रभावी और सुरक्षित हैं।

क्या टीकाकरण के कोई अन्य दुष्प्रभाव भी हैं, जिनके बारे में मुझे जानना चाहिए?

टीकाकरण के बाद करीब 10 मिनट तक आपको डॉक्टर के क्लिनिक में ही रहने के लिए कहा जा सकता है। यह इसलिए ताकि अगर शिशु को इंजेक्शन के प्रति कोई प्रतिक्रिया होती है, तो डॉक्टर तुरंत उसकी जांच कर सकें।

इंजेक्शन के जरिये दिए जाने वाले टीकों से शिशुओं और बच्चों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। इससे वे चिड़चिड़े और अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं। इंजेक्शन लगाई गई जगह अक्सर लाल और सूजी हुई हो जाती है। आपके शिशु को हल्का बुखार भी आ सकता है। 

अगर, शिशु को काफी तेज बुखार हो या ज्वरीय आक्षेप (फेब्राइल कनवल्जन) हो, तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर को दिखाएं।

                                    

Sunday, 2 July 2017

मानसून में सेहत का ऐसे रखे ख्याल

बारिश का मौसम आ चुका है और इस समय सबसे अधिक खतरा रहता है इंफेक्शन का शरीर पर लगना। वर्षा के मौसम में शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता घट जाती है। एैसे में टाइफाइड,सर्दी.जुकाम, दस्त, पीलिया और डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं। और मासून की ये बीमारियां छोटे बच्चों से लेकर बड़े बजुर्गों को भी परेशान करती हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आपको अपने खान-पान पर ध्यान देना। वैदिक वाटिका आपको बता रही है कैसे करें अपनी सेहत की सुरक्षा इस मौसम में।
मानसून में स्वस्थ रहने के घरेलू उपाय-
खाने में
मानसून के मौसम में गर्मी और उमस बहुत होती है। जिससे शरीर में विटामिनों की कमी होती है। एैसे में जरूरी है कि आप अपने भोजन में संतरे व नारंगी का जूस ए बादामए दूध से बनी चीजें और हरि सब्जियों का सेवन अधिक करें। यदि आप खाने में इन बताई गई चीजों का सेवन करते हैं तो इससे आपके शरीर की इम्युनिटी सिस्टम ताकतवर होगा। जिससे शरीर में बीमारियां लगने की संभावना नहीं होती है। जो लोग मांस का सेवन करते हैं वे मानसून के मौसम में रेड मीट आदि का सेवन करें।
बासी खाना हो सकता है खतरनाक
मानसून में यदि आप इफेक्शन से बचना चाहते हो तो बासी खाने का सेवन ना करें। बासी खाना पेट मे जाकर फंगस आदि बनाता है जब आप बासी खाना खाते हैं वह सीधे आपके पाचनतंत्र को प्रभावित करता है जिससे उल्टीए दस्त और सिर दर्द हो सकता है। इसलिए आप बासी खाना ना खाएं और सलाद और ताजे खाने को खाएं। इसके अलावाआप जो भी सब्जी व फल खाते हैं उन्हें अच्छी तरह से साफ करें। क्योंकि यह टाइफाॅइड को न्योता देता है।
पानी के साथ कोई समझौता नहीं
मानसून के मौसम में अक्सर प्यास कम लगती है। जिससे शरीर धीरे.धीरे कमजोर होने लगता है। इसलिए आप साफ पानी पीएं। जो लोग गांव में रहते हैं वे पानी को उबालकर उसे ठंडा कर के पीएं। पानी शरीर को पोषण देता है। ध्यान रखें आप जो पानी बाहर पीते हैं वे आपके लिए खतरनाक हो सकता है। इसलिए फिल्टर का पानी ही पीएं। पीलिया और टाइफाॅड की अधिक समस्याएं गंदे पानी के सेवन करने से होती हैं। इसलिए ध्यान रखें।
हल्का फुल्का खाना लें
सुबहए शाम और रात के खाने के बीच-बीच में हल्का-फुल्का कुछ ना कुछ खाते रहें। एैसा करने से शरीर अंदर से मजबूत बनेगा।
मानसून के मौसम का खूब मजे लें और बारिश आदि में नहाएं बस इन बातों को अपने ध्यान में जरूर रखें। सेहत का ध्यान रखने के लिए आपको जरूरी है कि कैसे अपने आपको बीमारियों से बचाया जा सकता है। इसलिए आप चिंता ना करें मैं आपको समय-समय पर आपकी अच्छी सेहत के लिए जानकारी देता रहूँगा।
@Bunty chandrasen kawardha