ब्यूटी टिप्स : ड्राय स्किन का मॉइश्चर बनाए रखें
मौसम के बदलते तेवरों का असर सबसे पहले आपकी त्वचा झेलती है। त्वचा में भिन्नता होने के कारण उसमें होने वाली परेशानियां भी अलग-अलग होती हैं।जैसे ऑइली स्किन वालों को गर्मी में ज्यादा दिक्कत आती है तो ड्राय स्किन वालों को रूखी हवाओं वाला मौसम परेशान कर डालता है।
सर्दियों के आगमन, विदाई और बीच-बीच में भी रुखी हवाओं के मौसम में ड्राय स्किन के लिए मुसीबतें शुरू हो जाती हैं। आइए जानते हैं कि किस तरह कुछ सामान्य उपायों के साथ ड्राय स्किन की रक्षा की जा सकती है। खासकर इस जाती हुई ठंड में।
यही नहीं, तेज गरम पानी के उपयोग से भी बचें और साबुन का प्रयोग भी कम से कम करें। खासतौर पर चेहरे पर साबुन की जगह बेसन और मलाई का उबटन या केमिकल रहित फेस वॉश का प्रयोग करें।
- नहाने के बाद कभी भी शरीर को रगड़कर न पोंछें। नरम तौलिए से त्वचा को थपथपाकर अतिरिक्त पानी को सोख लें और तुरंत कोई मॉइश्चराइजर लगाएं। रात को सोते समय भी चेहरे, हाथ-पैर तथा गर्दन को गुनगुने पानी से साफ कर मॉइश्चराइजर लगाएं।
मॉइश्चराइजर के अलावा आप रोजाना बेदिंग ऑइल्स और लोशन्स का भी प्रयोग करके स्किन का मॉइश्चर बनाए रख सकती हैं। इसी तरह कोशिश करें कि हर बार हाथ धोने के बाद भी आप मॉइश्चराइजर का प्रयोग कर सकें।
- अच्छी मात्रा में पानी पीने की सलाह ड्राय स्किन वालों के लिए और भी फायदेमंद है। पानी की आपूर्ति शरीर में नमी के स्तर को बनाए रखती है।
- ठंड, तेज हवा तथा तेज धूप में शरीर पर वस्त्रों का आवरण बनाएं रखें। गर्मी में जहां कॉटन आपके शरीर से अतिरिक्त पसीना सोखकर एलर्जी होने से रोकता है तो सर्दियों में गरम कपड़े शरीर का तापमान बनाए रखने और सूर्य की किरणों से त्वचा की रक्षा करते हैं।
Bunty#9770119294